Home Breaking News अवन्तिका देवी मंदिर आहार के पास सिंचाई विभाग द्वारा गंगा कटान को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अवन्तिका देवी मंदिर आहार के पास सिंचाई विभाग द्वारा गंगा कटान को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

Share
Share

रिपोटर-नीरज शर्मा

बुलन्दशहर : अनूपशहर तहसील के अंतर्गत अवन्तिका देवी मंदिर आहार के पास सिंचाई विभाग द्वारा गंगा कटान को रोकने के लिए किए जा रहे कार्य का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। मौके पर गंगा कटान को रोकने के लिए ज़रूरी बालू को कटान स्थल से ही उठाकर बोरो में भरकर डाला जा रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा कटान को रोकने के लिए कटान स्थल से बालू उठाए जाने से भविष्य में गंगा की धारा से और अधिक कटान होने की प्रबल संभावना है जिससे अवन्तिका देवी मंदिर को क्षति होने के साथ साथ वहाँ चल रहे स्कूल के बच्चे व गोशाला में संरक्षित सैकड़ों गोवंश की जान को ख़तरा की संभावना बढ़ेगी । उन्होंने कटान से बचाव कार्य मे लापरवाही पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर व क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि जेई सिंचाई विभाग एवं संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करायी जाए। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लोनिवि को कार्य की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गए।
अवन्तिका देवी मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा बनाये जा रहे गंगा घाट का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि घाट के निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य पूरा किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम् सिंह, सीओ, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  रवि दत्त शर्मा बने अध्यक्ष
Share
Related Articles