नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर: वलीपुरा गंग नहर में अवैध बालू खनन की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सम्बंधित जगह का औचक निरीक्षण किया। वलीपुरा गंग नहर की पटरी पर लगभग 4 किलो मीटर की दूरी में 4 जगह पर बालू के ढेर मिले और जगह कि मूआइना करने पर पता चला कि गंग नहर में काफ़ी ऊपर तक पानी होने के करण कुछ लोग पानी के अंदर से थोड़ा थोड़ा बालू निकालकर एकत्रित करते हैं और पर्याप्त मात्रा हो जाने पर उसे वहाँ से ले जाते हैं ।
जिलाधिकारी ने खान अधिकारी को कहा कि इस बालू को सीज़ कर नीलाम कर दिया जाय और कोई ट्रेक्टर द्वारा बालू उठाये जाने की स्थिति पाये जाने पर टेक्टर सीज करते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही दोनों पटरी के प्रवेश द्वारों में एक-एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश भी दिये जिससे गंग नहर से थोड़ा सा भी अवैध बालू खनन को होने से रोका जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिकारी खनन उमेश चन्द्र उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता, बुलन्दशहर खंड गंग नहर/नोडल अधिकारी सिंचाई, खान अधिकारी मौजूद रहे।