Home Breaking News अवैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के टीएचडीसी में चल रहे 12 वाहन, कटा एक लाख 41 हजार का चालान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अवैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के टीएचडीसी में चल रहे 12 वाहन, कटा एक लाख 41 हजार का चालान

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर: जनपद में बृहस्पतिवार को नव निर्माणाधीन संस्थान मै0 टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड ग्राम दशहरा खेरली, तहसील खुर्जा जनपद बुलन्दशहर द्वारा अपने विभिन्न कार्यो में प्रयोग किये जा रहे व्यवसायिक वाहनों में बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त किये संचालन किये जाने के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मनोज कुमार सिंघल के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-प्रवर्तन आनन्द निर्मल, राजीव बंसल, यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से की गई। प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए व्यवसायिक वाहनों के बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र-बिना वैध फिटनेस, बकाया कर आदि अभियोंगो में चालान काटे गये। कार्यवाही के दौरान स्थल पर पाया गया कि मै0 टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र-बिना वैध फिटनेस, बकाया कर आदि के व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही के दौरान 12 वाहन पकड़े गये जिनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मै0 टीएचडीसी इण्डिया लि0 के प्रबन्धक को सचेत किया गया कि अपने यहां उपयोग में लाये जा रहे वाहनों में वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र एक सप्ताह में बनवाने के साथ-साथ अन्य समस्त व्यवस्थायें नियमानुसार पूर्ण कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर पकड़े गये 12 वाहनो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लगभग 1,41,750/- (एक लाख इक्तालीस हजार सात सौ पचास) के चालान परिवहन विभाग द्वारा काटे गये हैं।

See also  अमरोहा में तांत्रिक ने मांगी बेटे की बलि तो जानिये परिवार वालों ने क्या किया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...