मिर्जापुर में ‘ज़रीना’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का रीयल नाम अनंग्शा बिस्वास है।

अनंग्शा बिस्वास ‘मिर्जापुर’ में भले ही सिंपल लगी हों, लेकिन वो रीयल लाइफ में काफी हॉट हैं।

अनंग्शा बिस्वास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक हॉट फोटो शेयर कर रखी है।
‘मिर्जापुर’से पहचान बनाने वाली अनंग्शा बिस्वास पहले भी की फिल्म और सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं।

अनंग्शा बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘खोया खोया चांद’ से बतौर बाल कलाकार की थी। इसके बाद वो अंधेरी (शॉर्ट फिल्म), बेन्नी और बब्लू, मिर्जापुर, आश्चर्य फक इट, माया 2, फ्रॉड सईयां, हॉस्टेज, हॉस्टेज 2, टैक्सी नंबर 24, मिर्जापुर 2 में नज़र आ चुकी हैं।