Home Breaking News अहमदाबाद से आए डाइअबीटीज़ विजय रथ को जिलाधिकारी गौतमबुध नगर सुहास एलवाई ने झंडी दिखाकर राजघाट के लिए किया रवाना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अहमदाबाद से आए डाइअबीटीज़ विजय रथ को जिलाधिकारी गौतमबुध नगर सुहास एलवाई ने झंडी दिखाकर राजघाट के लिए किया रवाना

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया का डायबिटीज विजय रथ शुक्रवार को नोएडा पहुंचा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार और रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया की अध्यक्ष डॉ. रिशि शुक्ला ने इसे हरी झड़ी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।

बता दें कि विश्व हृदय दिवस पर वन नेशन, वन डे, वन मिलियन ब्लड शुगर टेस्टिंग अभियान के तहत भारत में 10 लाख लोगों की ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की गई थी। डॉ.अमित गुप्ता ने बताया कि मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अक्टूबर को अहमदाबाद के गांधीधाम से डायबिटीज विजय रथ रवाना किया गया था। यह रथ गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में फरीदाबाद में होते हुए गौतमबुद्ध नगर पहुंचा। रथ यात्रा के साथ दो महिला चिकित्सक भी स्वयं कार चलाते हुए अहमदाबाद से दिल्ली पहुंची। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मधुमेह विजय रथ को झंडी दिखाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस प्रयास को डायबिटीज के लिए जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस अवसर पर जिम्स के निदेशक डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अमितेश अग्रवाल, डॉ. विमल अग्रवाल और अजय उपस्थित रहे।

See also  पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...