Home Breaking News आज भारत में Tecno Pova स्मार्टफोन लेगा एंट्री, जानिए संभावित कीमत से लेकर फीचर तक
Breaking Newsटेक्नोलॉजीव्यापार

आज भारत में Tecno Pova स्मार्टफोन लेगा एंट्री, जानिए संभावित कीमत से लेकर फीचर तक

Share
Share

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने कुछ समय पहले अपने नए हैंडसेट Tecno Pova को फिलीपिंस में पेश किया था। अब कंपनी आज यानी 4 दिसंबर को Tecno Pova स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख फीचर की बात करें तो टेक्नो पोवा में 6GB रैम के साथ Mediatek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Tecno Pova का लॉन्चिंग कार्यक्रम 

Tecno Pova स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस लाइव इवेंट को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

Tecno Pova की संभावित कीमत 

सामने आई लीक्स की मानें तो कंपनी अपने नए स्मार्टफोन टेक्नो पोवा की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

Tecno Pova की स्पेसिफिकेशन

Tecno Pova स्मार्टफोन 6.8 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन में Mediatek Helio G80 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा टेक्नो पोवा में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2-2MP के सेंसर मौजूद होंगे। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Tecno Pova की बैटरी और कनेक्टिविटी

Tecno Pova स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

See also  डूंगरपुर केस: सपा नेता आजम खान दोषी करार, 18 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

Tecno Camon 16 से उठा पर्दा

टेक्नो ने इससे पहले अक्टूबर में Tecno Camon 16 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.1 होगा। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड HiOS 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में सेल्फी के लिए डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है। Tecno Camon 16 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G79 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

Share
Related Articles