Home Breaking News आज से 45 वर्ष उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना टीका
Breaking Newsराज्‍यहरियाणा

आज से 45 वर्ष उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना टीका

Share
Share

झज्जर। हरियाणा के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अप्रैल से 45 वर्ष के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। हालांकि, अभी तक 45-59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था। 60 वर्षीय से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग रहा था। लेकिन अब इस कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण करवा सकते हैं। हालांकि टीकाकरण के लिए आने वालों को अपना एक फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। अपना फोटा युक्त पहचान पत्र दिखाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए टीकाकरण सेंटर पर टीका लगवा सकते हैं।

लाभार्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य कोई फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आ सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी तैयारी कर ली हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सके। लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए वीरवार को सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र), सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) व नागरिक अस्पताल को टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। जहां पर कोई भी लाभार्थी जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है।

– डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी कर रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। अब तक जिले के 50 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए अपील की गई। बुधवार को टीकाकरण अभियान के दौरान 2 हजार 586 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। अब विभाग लाभार्थियों की सुविधा के अनुसार उनके नजदीक ही टीकाकरण सेंटर उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है।

See also  अमरिंदर ने किया खारिज, पंजाब में मोंटेक कमेटी ने की कांट्रैक्ट फार्मिग को बढ़ावा देने की सिफारिश

कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति

हेल्थ वर्कर को पहली डोज – 4964

हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज – 3194

फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज – 3633

फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज – 1264

45-59 वर्षीय गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को पहली डोज – 8091

45-59 वर्षीय गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को दूसरी डोज – 13

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहली डोज – 28908

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दूसरी डोज – 28

कुल     — 50095

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...