Home उत्तरप्रदेश आजम खान की मुश्किलें बढ़ी लीज पर ली गई दो बिल्डिंग्स की लीज रद्द करने की डीएम ने की संस्तुति
उत्तरप्रदेशराजनीति

आजम खान की मुश्किलें बढ़ी लीज पर ली गई दो बिल्डिंग्स की लीज रद्द करने की डीएम ने की संस्तुति

Share
Share

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही उनको एक और जोरदार झटका लगा है पूर्व सरकारों में उनको एलाट किए गए दो बड़े भवनों की लीज़ कैंसिल करने का निर्णय लिया जा सकता है । लीज़ कैंसिल किए जाने के लिए रामपुर जिला अधिकारी द्वारा संस्तुति की गई थी, यह दो बड़े भवन मदरसा आलिया और मुर्तुजा स्कूल के भवन थे जिन्हें जोहर ट्रस्ट को लीज पर दे दिया गया था और इनमें रामपुर पब्लिक स्कूल और आजम खान की राजनीतिक गतिविधियां चालित की जा रही थी ।

रामपुर जहां पिछले कई दशक से आजम खान की राजनीति का सिक्का चलता रहा है आजम खान के राजनैतिक मुख्यालय दारुल अवाम के नाम से बनवाया और यहीं से उनकी राजनीतिक गतिविधियां संचालित होती रही हैं उस दारूलअवाम पर ही सवाल खड़े हो गए है । जिलाधिकारी रामपुर की संस्तुति पर दारुल आवाम की लीज रद्द किए जाने की तलवार आज़म खान के सर पर लटक रही है । यह भवन कभी एक सरकारी स्कूल ‘मुर्तुजा स्कूल’ का भवन था साथ ही इसमें डीआईओएस और बीएसए के कार्यालय स्थापित थे लेकिन इस भवन को जोहर ट्रस्ट के नाम लीज पर दे दिया गया था शिकायतों के आधार पर जांच में पता चला कि सरकार से लीज पर प्राप्त किए गए इस भवन में समाजवादी पार्टी का कार्यालय संचालित किया जा रहा है जो के लीज़ के नियमों के विरुद्ध मानते हुए जिलाधिकारी ने इसकी लीज रद्द किए जाने की संस्तुति की थी।

See also  विकास प्राधिकरण गंगानगर आवास योजना जिलाधिकारी ने ओपन जिम का किया उद्घाटन

दूसारा बड़ा झटका आजम खान को उस समय लगा जब उनके ट्रस्ट जोहर ट्रस्ट को अलॉट किए गए भवन जिसमें रामपुर पब्लिक स्कूल का किड्स जोन चलाया जाता था उस की लीज रद्द करने हेतु रिपोर्ट भेज दी गई । इस भवन में कभी मदरसा आलिया हुआ करता था जो लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व अरबी फारसी की शिक्षा के लिए दुनिया भर में मशहूर था और भारत गणतंत्र बनते समय रामपुर स्टेट के मर्जर एग्रीमेंट में भी मदरसा आलिया को विशेष अहमियत दी गई थी इसमें अरबी यूनिवर्सिटी भी कायम किए जाने की संस्तुति की गई थी लेकिन बाद में इसमें तालाबंदी कर दी गई और फिर सीएनडीएस विभाग में इसका जीर्णोद्धार किया और इसको आजम खान के ट्रस्ट को लीज पर दे दिया गया । मदरसा आलिया भवन में सरकारी यूनानी अस्पताल भी चलाया जाता था इस भवन को अभी कुछ दिन पहले ही खाली करा लिया गया था। जिलाधिकारी रामपुर की संस्तुति पर मदरसा आलिया भवन एलाटमेंट को कैंसिल किए जाने के लिए भी जिलाधिकारी रामपुर में संस्तुति की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान

हरदोई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई के माधौगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अमर...

Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर, बिजली की...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

वक्फ संशोधन बिल पास होते ही RLD नेता ने 200 समर्थकों के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा

बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष शमशाद अंसारी ने अपने साथियों के...