Home Breaking News आतंकवादी जैसी घटनाओं से लोहा लेंगे, जिले के ब्लैक कैट कमांडो
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीय

आतंकवादी जैसी घटनाओं से लोहा लेंगे, जिले के ब्लैक कैट कमांडो

Share
Share

बुलंदशहर: 15 सदस्य ब्लैक कैट कमांडो का एसएसपी ने गठन किया है। जिले में  15 अगस्त की तैयारियों को देखते हुए एसएसपी ने विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों का एक विशेष दस्ता तैयार किया है । एसएसपी ने बताया किसी विशेष दस्ते में 15 पुलिसकर्मियों को आधुनिक तरीके से हथियार चलाना आतंकवादी जैसी गतिविधियों से निपटना और अन्य पुलिसकर्मियों से ज्यादा तेजतर्रार बनाया जाएगा। तैयार किए गए ब्लैक कैट कमांडो को रोजाना सुबह-शाम आधुनिक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि  15 सदस्यीय जवानों का ‘‘विशेष रूप से चयनित दस्ता’’ गठित किया गया। जिनको नियमित रूप से प्रशिक्षित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण जा रहा है। गठित टीम को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार जा किया जा रहा है। जो उस स्थिति में कार्य करेगी जहां पर जनपद के सामान्य पुलिसकर्मचारियों के लिए कठिन परिस्थिति होगी। यह 15 सदस्यीय टीम विशेष रूप से जनपद में सांप्रदायिक तनाव, जातिगत घटना, आतंकवादी घटना, भयमुक्त माहौल बनाने एवं जनपद में कानून-व्यवस्था उत्पन्न होने की स्थिति को नियन्त्रित करने का कार्य करेगी। इस गठित दस्ते को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार एण्टीराइट गन, टीयर गैस, दंगा नियन्त्रण उपकरण आदि से लैस किया गया है। जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में जनपद के उच्चाधिकारीगण के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा।

See also  अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की मान्यता को सीबीएसई से गुहार, जानिए कितने विद्यालय हैं शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...