Home Breaking News आतंकी हार्बरर को NIA ने हथियार छीनने के मामले में आगिरफ्तार किया
Breaking Newsअपराध

आतंकी हार्बरर को NIA ने हथियार छीनने के मामले में आगिरफ्तार किया

Share
Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में आतंकी हार्बरर तारिक हुसैन गिरि को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में डीएम के एस्कॉर्ट प्रभारी से सर्विस राइफल छीन ली थी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने बुधवार को किश्तवाड़ के रहने वाले गिरि को गिरफ्तार किया और उसे पांच दिन की एजेंसी हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरि को मार्च, 2019 के दूसरे सप्ताह में हिजाबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों, ओसामा बिन जावेद और हारून अब्बास वानी को पनाह देने और साजो-सामान उपलब्ध कराने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने एस्कॉर्ट प्रभारी से सर्विस राइफल छीन ली थी ।

अधिकारी ने कहा, हथियार छीनने का मामला नवंबर 2018 और सितंबर 2019 के बीच हिजबुल आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी कृत्यों की चार घटनाओं में से एक था।

जेएंडके पुलिस ने 8 मार्च 2019 को आर्म्स एक्ट और यूएपीए की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। एनआईए ने इस मामले में 2 नवंबर 2019 को कार्रवाई की थी।

See also  बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों को मिली नवंबर तक की छूट, वाहन स्वामियों की समस्या को देखते हुए विभाग ने दी राहत, आवेदन करना अनिवार्य
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...