दिल्ली में कॅरोना के मामले तेजी फेलरहा है और मोदी सरकार पाकिस्तान को वैक्सीन देने की तैयारी में है
नईदिल्ली: दिल्ली के मोती नगर विधानसभा के सुदर्शन पार्क में एक टीयूबल का उद्घाटन किया विधायक शिवचरण गोयल ने और कहा कि यहाँ की जनता को काफी समय से पानी की दिक्कत थी जिसके बाद यहाँ के लोगों ने बताया कि हमे काफी समय से पानी की दिक्कत होरही है जिसके बाद यहाँ पर एक पानी की टीयूबल लगाया गया और आज इसका उदघाटन किया गया
वही विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कॅरोना तेजी से फैल रहा है और मोदी सरकार पाकिस्तान को वेक्सीन देने जारही है मोदी सरकार से अपील करते हैं की पहले 45 साल से हटा कर सभी आयु को वेक्सीन देने के लिए तैयारी करनी चाहिए हमारे देश में यूथ रोज काम करने के लिए निकलता है यूथ को समस्या का सामना करना पड़ता है इसलिए सभी वैक्सीन जलद से जल्द सुरु करनी चाहिए पहले अपने देश के लोगों को वैक्सीन दे ना कि पाकिस्तान को
मोहम्मद इरफान दिल्ली
8802222302