Home Breaking News आबकारी अधिकार, एआरटीओ प्रवर्तन के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की गई बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आबकारी अधिकार, एआरटीओ प्रवर्तन के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की गई बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकाी प्रशासन सहित अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात एवं उप जिलाधिकारियों, जिला आबकारी अधिकार, एआरटीओ प्रवर्तन के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक करते हुए निर्देशित किया कि आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गांव से सूचनायें संकलित करते हुए उनके आपराधिक इतिहास एवं घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक थाने के गांव को कैटेगिरीवार निर्धारित करते हुए सूची तैयार कर लें। प्रत्येक थाने के टाॅप 50 आपराधियों की सूची लेते हुए यह परीक्षण कर लिया जाये कि उनके पास कोई शस्त्र लाईसेंस तो नहीं है। यदि शस्त्र लाईसेंस पाया जाये तो निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने विगत चुनावों में हुई घटनाओं को भी संज्ञान लेकर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी निर्देशित किया कि वर्तमान में जिन ग्रामों में आईजीआरएस अथवा अन्य माध्यमों से मतदाता सूची में नाम घटाने/बढ़ाने संबंधी प्राप्त हो रही हैं तो ऐसी शिकायतों का भी संज्ञान लिया जाये। ऐसे ग्रामों में भी तनाव अथवा चुनावी प्रतिद्वन्दता के दृष्टिगत विशेष सतकर्तता बरती जाये। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की आबकारी की दुकानों की बिक्री की तुलनात्मक समीक्षा कर लें, जिन क्षेत्रों में सरकारी ठेकों के माध्यम से शराब की बिक्री में कमी आना पाया जाये उन क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जायें क्योंकि ऐसे क्षेत्रों अनाधिकृत शराब बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण, गुण्डा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही त्वरित गति से सुनिश्चित की जाये।

See also  कहा- सीएम पद के लिए शिवसेना से नहीं किया था वादा, अमित शाह का महाराष्ट्र सरकार पर हमला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...