Home उत्तरप्रदेश आम्रपाली की सोसाइटी में कोबरा दिखने के बाद हुआ गायब, दहशत में लोग
उत्तरप्रदेश

आम्रपाली की सोसाइटी में कोबरा दिखने के बाद हुआ गायब, दहशत में लोग

Share
Share

दिल्ली से सटे नोएडा थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर 76 में स्थित सोसाईटी आम्रपाली प्रिंसले में उस वक्त हंडकंप मच गया जब लोगों ने बेसमेंट में एक किंग कोबरा देखा। और सोसायटी में खबर आग की तरह फैली। सबसे बड़ी बात ये कि वनजीव विभाग के कर्मचारी जबतक वहां पंहुचे तबतक कोबरा वहां से गायब हो गया। जिससे और ज्यादा सोसाइटी के लोग असमंजस मन में पड़ गए। 

तस्बीरों में दिख रहा ये कोबरा नॉएडा के थाना 49 क्षेत्र के सेक्टर- 76 में बनी आम्रपाली प्रिंसले सोसाइटी का हैं। जहां मंगलवार रात एक निवासी बेसमेंट में अपनी स्कूटी पार्क करने गए तो उन्हें वहां पर एक सांप दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने उसे हटाने का प्रयास किया लेकिन सांप अपने फन लेकर अटैकिंग मोड में आ गया। घबराए स्कूटी चालक ने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। 

 वही सोसाइटी के लोगों ने वनजीव विभाग को सूचना दी लेकिन जबतक वन्यजीव के कर्मचारी वहां पंहुचे उससे पहले ही लोगों के देखते-देखते वो वहां से गायब हो गया। वही लोगों का का कहना है, कि सावन का महीना होने के कारण कोबरा से किसी ने कोई छेड़खानी नहीं कि लेकिन अब और ज्यादा डर हमे हो गया है, कि वो पता नहीं कहाँ छुप गया और अब न जाने किस पर कब हमला करदे। वैसे कई बार इस सोसाइटी में साँपों को देखा गया है। लेकिन इस जैसा कोबरा आज तक किसी ने नहीं देखा था।  

See also  हमीरपुर: छह माह की बच्ची के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म!, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...