Home Breaking News आयुष्मान कार्ड कैम्प – अनुपस्थित रहने पर 21 सीएससी केंद्र निरस्त
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आयुष्मान कार्ड कैम्प – अनुपस्थित रहने पर 21 सीएससी केंद्र निरस्त

Share
Share

आयुष्मान कार्ड कैम्प में अनुपस्थित रहने व जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने पर 21 सीएससी किये गए निरस्त।

जनहित से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनना प्राथमिकता – डीएम।

कैम्प में अनुपस्थित रहने व जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों का पालन न करने पर 21 सीएससी केंद्रों को किया गया है निरस्त, सीएससी संचालकों ने सुधार नहीं किया तो दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी – सीडीओ।

अलीगढ। डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जनपद अलीगढ़ में स्थापित शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार की सेवा प्रदाता फार्म सीएससी-एसपीवी के अधिकृत सीएससी संचालकों को कैम्प में उपस्थित रहकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने हेतु डीएम श्रीमती जे व सीडीओ श्री अंकित खण्डेलवाल के द्वारा आदेश जारी किये गए थे तथा सीएससी संचालकों को कैम्प में उपस्थित रहने हेतु कंट्रोल रूम से भी लगातार सूचना दी जा रही थी। परंतु सीएससी संचालक आदेशों की अवहेलना कर लगातार अनुपस्थित रह रहे थे जिस पर कार्यवाही करते हुए आज सीडीओ श्री खण्डेलवाल ने 21 सीएससी केंद्रों को निरस्त करने का आदेश कार्यदाई संस्था के स्टेट हेड को जारी किया है।

सीडीओ श्री खण्डेलवाल ने बताया कि इस लापरवाही के चलते ओहले भी 6 सीएससी केंद्र निरस्त किये थे फिर भी केंद्र संचालकों में कोई सुधार देखने को नहीं मिला जबकि लगातार चेतवानी दी जा रही थी कि केंद्र संचालकों को ब्लैक लिस्ट कर उनका केंद्र निरस्त करा किया जाएगा। चेतावनी के बाद भी केंद्र संचालक लगातार आदेशों की अवहेलना कर रहे थे जबकि जिलाधिकारी महोदया के द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रत्येक लाभार्थी का गोल्डन कार्ड अवश्य बनाया जाए। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि सीएससी संचालकों में अब भी सुभार नहीं आया अथवा अन्य केंद्र संचालकों ने लापरवाही की तो उनको ब्लैकलिस्ट करते हुए उनका केंद्र निरस्त करने के साथ ही अब एफआईआर कराई जाएगी और यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।

See also  CDS बिपिन रावत की मौत पर सरहद पार से आई प्रतिक्रिया, जानिए PAK आर्मी ने ट्वीट कर क्या कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...