Home Breaking News आरडीपीडी ग्रुप ने धूमधाम से मनाया बसन्तोत्सव कार्यक्रम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

आरडीपीडी ग्रुप ने धूमधाम से मनाया बसन्तोत्सव कार्यक्रम

Share
Share

– एमएलसी व विधायक ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

-बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में आरडीपीडी ग्रुप दे रहा है अमूल्य योगदान

जहांगीराबाद : आरडीपीडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन का बसन्तोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ महाविद्यालय परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं विद्यालय के निदेशक शरद अग्रवाल व प्रबन्धक गिरीश गर्ग ने मुख्य अथितियों के हाथों मेधावियों को सम्मानित भी कराया।

रघुवरदयाल प्रभुदयाल कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को बसन्त पंचमी का पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएलसी (शिक्षक) व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री श्रीचंद शर्मा व क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा तथा वशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ.सूरजभान माहुर रहे। इस अवसर पर निदेशक शरद अग्रवाल व प्रबन्धक गिरीश गर्ग ने मुख्यातिथियों व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन मौके पर यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में स्थान पाने वाली आठ छात्राओं को भी मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है निसे कोई आपसे नहीं छीन सकता। साथ ही बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने पर उन्होंने आरडीपीडी ग्रुप की भी जमकर प्रशंसा की। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बेटियां आज शिक्षा हासिल कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही हैं। विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ती बेटियों के मनोबल में नए भारत की झलक देखी जा सकती है। जीवन मे कुछ भी हासिल करने के लिए उन्हें और उनके परिवारों को शिक्षा के बढ़ते महत्व को समझना होगा। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक गिरीश गर्ग व निदेशक शरद अग्रवाल ने भी बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष योगदान दिए जाने की बात कही। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर कुलदीप गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ.संगीता मित्तल ,थाना प्रभारी रमाकांत यादव, मनोज प्रधान, एसएसआई लोकेंद्र सिंह, एसआई शरीक बेग़, अशोक साधु, होशियार भाटी, पूनम शर्मा, गौरव मित्तल आदि समेत सैकड़ो छात्राएं मौजूद रहीं।

See also  दो साल बाद दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोलेगा ऑस्ट्रेलिया, वैक्सीनेटेड लोग कर सकेंगे यात्रा

रिपोर्टर – गगन बंसल

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...