नई दिल्लीl आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने अमेरिका में दोस्तों के साथ हेलोवीन की पार्टी की हैl पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुहाना खान की दोस्त ने शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl तस्वीरों में सुहाना खान को दोस्त को गले लगाते हुए देखा जा सकता हैl वहीं वह कैमरे की ओर भी देख रही हैंl फोटो में सुहाना खान के अलावा दो अन्य लड़कियां नजर आ रही है जो कि काफी खुश नजर आ रही हैंl शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में है और वह वहां पढ़ाई कर रही हैl इस बीच उन्होंने हेलोवीन का त्यौहार मनाया हैl
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में सुहाना को बेबी ब्लू आउटफिट पहने देखा देखा जा सकता हैl सुहाना खान की दोस्त प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे पास जेब भर के सनशाइन हैl’ इस फोटो पर सुहाना खान ने लिखा है, ‘आई लव यूl’ दरअसल सुहाना अपनी फ्रेंड को काफी प्यार करती हैl यह पहली बार है जब सुहाना खान पब्लिक डोमेन में नजर आई हैl इसके पहले आर्यन खान ड्रग्स मामले के चलते वह लो प्रोफाइल बनी हुई थीl
गौरतलब है कि सुहाना खान के भाई आर्यन खान को मुंबई में क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया थाl इसके पहले उन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान को तीसरी शादी की वर्षगांठ पर बधाई देने के लिए पोस्ट किया थाl वहीं उन्होंने आर्यन खान की जमानत पर खुशी जताई थी और अपनी खास दोस्त अनन्या पांडे को जन्मदिन की बधाई दी थीl
आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया थाl उनकी जमानत की याचिका मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और सेशन कोर्ट खारिज कर चुका थाl इसके चलते हैं उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा थाl हालांकि गुरुवार को मुंबई उच्च न्यायालय ने आर्यन खान को जमानत दे दीl शनिवार को वह जेल से छूट कर घर पहुंचे हैं।
- # Aryan Khan sister Suhana Khan
- # bollywood
- # entertainment
- # Entertainment Movies Bollywood
- # suahana khan boyfriend
- # Suhana Khan bold pics
- # Suhana Khan Halloween 2021
- # Suhana Khan Halloween costume
- # Suhana Khan Halloween pics
- # Suhana Khan hot pics
- # Suhana Khan viral photos
- # आर्यन खान न्यूज
- # सुहाना खान
- # सुहाना खान बॉयफ्रेंड
- # सुहाना खान बोल्ड फोटो
- # सुहाना खान हेलोवीन फोटो
- # सुहाना खान हॉट फोटो
- Aryan Khan