नोएडा से लापता किशोरियां गाजियाबाद के इंद्रापुरम में मिली
नोएडा के कोतवाली फेज तीन क्षेत्र के सेक्टर 67 स्थित झुग्गियों के दो परिवार से लापता हुए तीन किशोरियां को पुलिस ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम से सकुशल बरामद कर लिया है। ये किशोरिया पिछले पांच दिनों से लापता थी।ये तस्वीरे है चांदनी, रोशनी और साधना जो पिछले पाँच दिन लापता थी और पुलिस ने गाजियाबाद के इंद्रापुरम से सकुशल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से एटा के रहने वाले संतोष परिवार के साथ सेक्टर 67 में रहते हैं और निजी कंपनी में काम करते हैं। इनकी चार लड़कियां और दो लड़के हैं। शनिवार सुबह संतोष और उनकी पत्नी दोनों कंपनी चले गए थे। बच्चे झुग्गी पर ही थे। देर शाम जब दोनों घर पहुंचे तो देखा कि उनकी आठ वर्ष की बेटी चांदनी और 12 वर्षीय बेटी रोशनी लापता है। काफी प्रयास के बाद भी दोनों बच्चियों का कुछ पता नहीं लग सका है। उधर, सेक्टर 67 की ही झुग्गी में रहने वाली साधना भी लापता थी।
काफी प्रयास के बाद भी लापता किशोरियों का कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लड्कीओ की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने लड़कियो को आसपास के इलाके मे तलाश किया इस दौरान इन लड़कियो ने खाना खाया था उसका स्थान का पता चलते पुलिस ने आस-पास ले जिलो मे भी तलाश की तो लड़कियां गाजियाबाद के इंद्रापुरम से सकुशल बरामद हो गई । तीनों रास्ता भटक कर इंद्रापुरम पहुँच गई थी। तीनों लड़कियो को उनके परिजनो को सौंप दिया गया है।