Home Breaking News इन छह गांवों का जमीन अधिग्रहण से पहले अध्ययन पूरा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

इन छह गांवों का जमीन अधिग्रहण से पहले अध्ययन पूरा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा| नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की ओर एक कदम और बढ़ा दिया गया है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की टीम ने सामाजिक प्रभाव आकलन (सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट) की रिपोर्ट तैयार कर ली है।

यह रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है। अब प्रशासन जन सुनवाई करेगा। इस रिपोर्ट पर ग्रामीणों के सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। यह जमीन रनहेरा, दयानतपुर, बीरमपुर, कुरैब, करौली बांगर व मुढरह गांव की है।

नए जमीन अधिग्रहण कानून के तहत जमीन लेने से पहले उन गांवों का सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट कराया जाता है। शासन ने इस कार्य के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का चयन किया था। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय इससे पहले कई प्रोजेक्ट का एसआईए कर चुका है।

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की एसआईए टीम के नोडल ऑफिसर डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट का काम पूरा हो चुका है। 25 सितंबर को यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी गई है। जिन छह गांव की जमीन ली जानी है, उनका अध्ययन किया गया है। वहां पर यह देखा गया है कि जमीन जाने के बाद किसानों पर आर्थिक और सामाजिक आधार पर क्या प्रभाव पड़ेगा। जमीन जाने के बाद किसानों की आजीविका का क्या साधन होगा। किसानों को कौन सी सुविधाएं दी जाएं ताकि उनका आर्थिक और सामाजिक स्तर और सुधर सके। इन तमाम बिंदुओं पर अध्ययन करते हुए यह रिपोर्ट सौंप दी गई है।

जनसुनवाई की तिथि जल्द तय होगी

See also  फ्रेंडशिप डे पर एमएस धोनी को भूले युवराज सिंह? Insta पर सचिन, सौरव, द्रविड़ संग वाला Video शेयर कर कही यह बात

एडीएम एलए बलराम सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की टीम ने एसआईए रिपोर्ट सौंप दी है। अब इन गांव में जनसुनवाई की जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक ही तारीख तय कर दी जाएगी। जनसुनवाई में एसआईए टीम के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी रहेंगे। इसमें किसानों के सुझाव और रिपोर्ट पर उनके विचार लिए जाएंगे। उसके बाद इस रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण के लिए सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट की रिपोर्ट मिल गई है। जीबीयू टीम ने यह रिपोर्ट सौंप दी है। अब जनसुनवाई की जाएगी।

-बलराम सिंह, एडीएम एलए

यहां अधिग्रहण होगा

गांव जमीन

करौली बांगर 174

दयानतपुर 150

कुरैब 326

रनहेरा 458

मुढरह 53

वीरमपुर 59

(जमीन हेक्टेयर में है)

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...