Home Breaking News इनकम टैक्स की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी, कन्नौज से कानपुर ले गई टीम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इनकम टैक्स की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी, कन्नौज से कानपुर ले गई टीम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयकर विभाग ने सोमवार को कर चोरी के मामले में इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी (सपा) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन उर्फ ​​’पम्पी’ से हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है. कन्नौज में पुष्पराज जैन के आवास व अन्य जगहों पर पिछले चार दिनों से छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह पुष्पराज जैन को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें कानपुर लाया गया।

सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की टीम पम्पी को कानपुर के रानी घाट चौराहे पर स्थित उनके आवास रतन प्रेसीडेंसी के आवास पर ले गई है. पम्पी और उसके भाई अतुल जैन से पूछताछ के साथ आयकर छापेमारी जारी है। मालूम हो कि रतन प्रेसीडेंसी स्थित आवासीय सोसायटी जहां आयकर विभाग की टीम पम्पी के साथ पहुंची है, वह फ्लैट उनके छोटे भाई अतुल जैन का है और हाल ही में इसे सील कर दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में आयकर विभाग को पम्पी के 10 करोड़ रुपये के फर्जी खरीद बिल और 10 करोड़ की फर्जी एंट्री के दस्तावेज मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि तीसरे दिन आयकर विभाग को एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के परिसर से दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद और दस करोड़ रुपये की फर्जी प्रविष्टि के दस्तावेज मिले हैं, इनकी जांच की जा रही है. इससे पहले मध्य पूर्व से करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात मिले थे। आयकर विभाग ने कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और हाथरस में पम्पी जैन और मलिक ग्रुप के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी. रविवार तक कानपुर और लखनऊ समेत 23 परिसरों की जांच की गई। 12 और जगहों पर अभी जांच चल रही है।

See also  होम्योपैथी विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर की Daughter in Law ने की खुदकुशी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...