Home Breaking News इनोवा कार का खरीदार बनकर आए दो बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर हुए फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इनोवा कार का खरीदार बनकर आए दो बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर हुए फरार

Share
Share

नोएडा। इनोवा कार का खरीदार बनकर आए दो बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर मौके से फरार हो गए। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर कार मालिक ने सेक्टर 39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी निवासी दिवाकर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को उसकी इनोवा कार खरीदने की बात कहते हुए सैयद और मोमिन नामक दो व्यक्ति उसके पास आए थे।

इस दौरान दोनों ने कार को खरीदने की बात कही थी और टेस्ट ड्राइव के लिए कार की चाबी मांगी। उन्होंने बताया कि दोनों कार लेकर थोड़ी देर में आने की बात कहकर गए। मगर जब दोनों बदमाश एक घंटे तक वापस नहीं आए तो उन्होंने उनकी तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं लगी। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने में अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को देकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  एनआईए ने फरार आरोपी को कोर्ट परिसर से किया गिरफ्तार, वकील का दावा- सरेंडर करने आया था
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...