Home अपराध इश्क ने पहुचाया एसिस्टेंट फ़ूड मैनेजर को सलाखों के पीछे |
अपराधदिल्ली

इश्क ने पहुचाया एसिस्टेंट फ़ूड मैनेजर को सलाखों के पीछे |

Share
Share

कहते है की प्यार अंधा होता है और इश्क ओर प्यार में सब कुछ जायज है लेकिन उसी प्यार ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया । दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में इशित जिसे प्यार रायपुर से दिल्ली खिंच लाया अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हज़ारो मिल दूर फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आया और प्रेमिका को घुमाने के लिए गाडी चोरी की ।
इशित ने अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर 15 अगस्त को दिल्ली के कनॉट प्लेस की प्लाजा पार्किंग में पहले मशीन चुराई और फिर उस मशीन से पर्ची निकाल कर उसने suv गाड़ी निकाल ली । इशित रायपुर में होटल पार्क में एस्सिटेंट फ़ूड मैनेजर है पिता का कपड़ो का कारोबार है घर मे कई गाड़िया है लेकिन इसे इश्क का जनून कहिये की इशित ने अपनी प्रेमिका को घुमाने के लिए अपने दोस्त अक्षय के साथ मिलकर पार्किंग अटेंडेंट की पहले मशीन चुराई ओर फिर उस मशीन से डुप्लीकेट पर्ची निकल कर गाड़ी ले कर फरार हो गए 3 दिन तक उस गाड़ी में अपनी प्रेमिका को घुमाते रहे । 18 तारीख को जब सफदरजंग के पास गाडी डिवाइडर टकरा गई तो ये वहा गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए । पुलिस को जब जानकारी मिली कि एक गाड़ी सफदरजंग के पास लावारिस खड़ी है टी जांच के बाद पता चला कि ये गाड़ी सी पी से चोरी हुई है जांच के दौरान गाड़ी से एक स्लिप निकली उस स्लिप के जरिये पुलिस इशित की प्रेमिका तक पहुची । पुलिस ने जब अमृता से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया पुलिस ने इशित और इसके साथी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से चुराई गई मशीन भी बरामद कर ली
पार्किंग अटेंड की माने तो इशित ने पहले उसकी मशीन चुराई और फिर उस मशीन से डुप्लीकेट पर्ची निकाल कर वो गाड़ी ले जाने लगा तो पार्किंग अटेंडेंट ने उसे टोका तो इशित बोला कि अभी थोड़ी देर पहले मेरे भाई भाभी इस गाड़ी को छोड़कर फ़िल्म देखने गए है उसने किसी से फोन पर बात भी कराई पर्ची देख कर गाड़ी को जाने दिया जब फ़िल्म देख कर गाड़ी के असली मालिक पहुचा तो अपनी गाड़ी नही देख पुलिस को फोन किया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था

See also  पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, एसएचओ समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित
Share
Related Articles