Home Breaking News उछाल आया सोने के वायदा भाव में, चांदी में भी आई तेजी…
Breaking Newsव्यापार

उछाल आया सोने के वायदा भाव में, चांदी में भी आई तेजी…

Share
Share

नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार सुबह सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव बुधवार सुबह 0.24 फीसद या 118 रुपये की तेजी के साथ 49,561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर बुधवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.65 फीसद या 420 रुपये की तेजी के साथ 65,273 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी बुधवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.21 फीसद या 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,859.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.48 डॉलर की तेजी के साथ 1,857.01 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार सुबह चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.82 फीसद या 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 24.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.78 फीसद या 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 24.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

See also  पत्नी की हत्या कर पति फरार, आरोपी को था अवैध संबंध का शक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...