Home Breaking News उत्तरप्रदेश पुलिस में चयनित हुए युवक से वेरिफिकेशन के नाम पर 50 हजार की ठगी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तरप्रदेश पुलिस में चयनित हुए युवक से वेरिफिकेशन के नाम पर 50 हजार की ठगी

Share
Share

नोएडा। उत्तरप्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित हुए युवक से वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे 50 हजार रुपये ठगे गए हैं। इसके बावजूद अभी तक पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

जिले के गांव निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उसका चयन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ था। 31 मई को उसको ट्रेनिंग के लिए अमरोहा सेंटर जाना था। उसका पुलिस सत्यापन 15 मार्च हो गया था। इसी बीच 27 मार्च को उनके पास एक एसआई का फोन आया। एसआई ने अनुज से कहा कि उनका पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है। इस पर अनुज ने कहा कि उनका सत्यापन 15 मार्च हो गया था। एसआई ने इससे इनकार कर दिया।

एसआई ने कहा कि दोबारा सत्यापन कराना होगा। अनुज का आरोप है कि तब से लेकर अभी तक अनुज कभी पुलिस मुख्यालय तो कभी डीएम ऑफिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन सत्यापन नहीं हुआ। वह सत्यापन के लिए अलग-अलग जगह करीब 50 हजार रुपये भी दे चुका है। इससे संबंधित एक वीडियो अनुज ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें अनुज ने मुख्यमंत्री से मामले में मदद करने की गुहार लगाई है।

See also  Toilets locked: ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में बने शौचालयों में ताले लगा दिए गए
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...