Home Breaking News उत्तराखंड की नारसन चेकपोस्ट के सभी कार्मिकों का तबादला हुआ, जानिए पूरा मामला
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड की नारसन चेकपोस्ट के सभी कार्मिकों का तबादला हुआ, जानिए पूरा मामला

Share
Share

देहरादून। परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी ने नारसन चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली का प्रकरण सामने आने के बाद पूरे स्टाफ का तबादला कर दिया है। आरोपित दो प्रवर्तन पर्यवेक्षकों को मुख्यालय में अटैच किया गया है। मामले की जांच आरटीओ देहरादून संदीप सैनी को सौंपी गई है। वहीं, हरिद्वार के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार को रुड़की का भी प्रभार सौंपा गया है। उन्हें चेकपोस्टों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही किसी भी चेकपोस्ट व कार्यालय में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के साथ ही नियंत्रण अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

रुड़की के नारसन बार्डर पर ट्रक से अवैध वसूली के मामला जनवरी में सामने आया था। इस दौरान मंगलौर के सर्किल आफिसर ने आरटीओ के दो कर्मचारियों को पुलिस की वर्दी में ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था। जिलाधिकारी हरिद्वार ने एआरटीओ रुड़की को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर विभाग ने चेकपोस्ट पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिलवर सिंह गुसाईं को तिमली चेकपोस्ट पर संबद्ध कर दिया था। शेष स्टाफ पर कार्रवाई नहीं हुई थी। अब आयुक्त परिवहन ने चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन कर अधिकारी-द्वितीय स्तर के दो अधिकारियों व तीन मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को चिड़ियापुर चेकपोस्ट स्थानांतरित कर दिया है।

वहीं, अन्य प्रवर्तन सिपाहियों और पर्यवेक्षकों को आशारोड़ी, तिमली व कुल्हाल चेकपोस्ट भेजा गया है। इसके साथ ही आयुक्त परिवहन ने सभी संभागीय व उप संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य की सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्टों पर तैनात कर्मचारियों को जनता के प्रति संवेदनशील बनाएं। अंतरजिला और अंतरराज्यीय मार्गों पर वाहनों की चेकिंग सख्त से की जाए। अवैध संचालन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रवर्तन दल रोस्टर बनाकर नियमित रूप से कार्यवाही करें। संभागीय व सहायक संभागीय अधिकारी नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार कार्यालयों का निरीक्षण करें।

See also  इस साल के अंत तक 68 और गांवों में शुरू हो जाएगी जलापूर्ति
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...