Home Breaking News उत्तराखंड चुनाव 2022: किसानों के हक में आप की संकल्प यात्रा, 15 से 17 नवंबर तक दौरे पर रहेंगे भगवंत मान
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

उत्तराखंड चुनाव 2022: किसानों के हक में आप की संकल्प यात्रा, 15 से 17 नवंबर तक दौरे पर रहेंगे भगवंत मान

Share
Share

देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के संगरुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भगवंत मान तीन दिवसीय (15 से 17 नवंबर तक) कुमाऊं दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। वह यहां किसानों के हक के लिए ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकालेंगे।

गुरुवार को आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट की ओर से जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई। उनका कहना है कि भगवंत मान की अगुआई में कुमाऊं में तराई के सात विधानसभा क्षेत्रों में किसान संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके माध्यम से वह किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि किसान संकल्प यात्रा उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल बदलने का काम करेगी। आप के कुछ और वरिष्ठ नेता भी इसी माह उत्तराखंड का दौरा करेंगे।

सरकार ने मानी आप की मांग

आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने इगास पर सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने को आप की जीत बताया। गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल की मांग के आगे प्रदेश सरकार झुकी हैं। आप के बुलंद आवाज उठाने के बाद सरकार ने इगास पर अवकाश घोषित किया है।

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलित छात्र संगठनों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को उन्होंने डीएवी कालेज गेट पर धरना दिया और अपर सचिव उच्च शिक्षा को ज्ञापन भी भेजा। छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र सुबह करीब 11 बजे कालेज पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कालेज में रैली निकाली। फिर मुख्य गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने सरकार पर छात्र राजनीति खत्म करने का आरोप लगाया। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ छात्रों की समस्याओं को मंच देने का काम करता है।

See also  कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, कस्टडी से भागने का प्लान हुआ फेल

महाविद्यालय के प्रभारी तंत्र को विकसित करने का भी कार्य करती है, लेकिन कालेज में अब तक चुनाव को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जबकि एक माह से कालेज पूरी तरह खुले हुए हैं। छात्र सुचारू रूप से कालेज भी आने लगे हैं। ऐसे में चुनाव में अब कोई दिक्कत नहीं है। इस दौरान हनी सिसौदिया, उदित थपलियाल, आकिब अहमद, अंकित बिष्ट, सुमित कुमार, अभिषेक ममगाईं, शोएब अहमद, मनोज कुमार, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...