नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’ से चर्चा में आने वाली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने कल यानी 15 अक्टूबर दशहरे के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर उनके फैंस, फ्रैंड्स और फैमली ने इसे और भी खास बनाने का एक भी मौका हाथ से जानें नहीं दिया। सोशलि मीडिया पर फैंस ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है। वहीं उर्फी ने भी जन्मदिन के मौके पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। इन तस्वीरों में एक बार फिर से एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देख फैंस हैरान हैं। यहां देखें उर्फी की तस्वीरें…
उर्फी जावेद लगातार अपनी बोल्डनेस से फैंस को दीवाना बना रही हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ शो भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उर्फी की हॉटने जरा भी कम नहीं हुई है। इसी बीच अब उर्फी ने अपने जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के जरिए उर्फी ने एक बार फिर से इंटरनेट पर आग लगा दी है। तस्वीरों में आप देख सकते सकते हें कि उर्फी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। उर्फी ने बेहद ही हॉट आउटफिट पहना है। इस ड्रेस में वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। उर्फी की ड्रेस उपर से नीचे तक जालीदार है। उनके लुक पर हमेशा ही तरह ही फैंस दिलचस्प कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। अबतक इन तस्वीरों को काफी व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में उर्फी ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में उर्फी का जलवा देख फैंस के होश उड़े हुए हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने डेनिम जींस के साथ उन की बनीं हुई ब्लू कलर की ब्रालेट पहनी है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने अपने माथे पर मैचिंग मांगटीका लगाया है। तस्वीरों में उनका पोज देने का अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। वहीं उर्फी की तस्वीरों में फैंस को उनके हाथ पर चोट के निशान नजर आए। इसे देखने के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। वह बार बार कमेंट कर उर्फी से उनके चोट लगने की वजह पूछ रहे हैं।
- # Bigg Boss OTT Urfi Javed
- # entertainment
- # Urfi Javed
- # Urfi Javed Backlass Look
- # Urfi Javed Bikini Photos
- # Urfi Javed Birthday
- # Urfi Javed Bold Dress
- # Urfi Javed Boyfriend
- # Urfi Javed Hot photo
- # Urfi Javed Husband
- # Urfi Javed In Lehenga Choli
- # Urfi Javed Instagram
- # Urfi Javed Tattu
- # Urfi Javed Transparent Bralette
- # Urfi Javed Troll
- # Urfi Javed unbuttoned pant
- # Urfi Javed Wear Bralette Open Shirt
- # उर्फी जावेद
- # उर्फी जावेद ट्रोल
- tv