Home Breaking News ऊप्र मंत्री-परिषद ने व्यक्त किया राज्यमंत्री के निधन पर शोक संवेदना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऊप्र मंत्री-परिषद ने व्यक्त किया राज्यमंत्री के निधन पर शोक संवेदना

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात कोरोना से निधन हो गया। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। योगी सरकार के तीन मंत्री अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बुधवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की आकस्मिक बैठक बुलाई गई, जिसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों नें विजय कुमार कश्यप के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मंत्रिमंडल ने दिवंगत सदस्य को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया। मंगलवार रात सवा दस बजे उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने जांच कराई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वह सहारनपुर के कस्बा नानौता स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेट हो गए थे। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात सवा दस बजे उनका निधन हो गया।

राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी को 23 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी। वे युवावस्था से ही आरएसएस से जुड़े रहे और बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख भी रहे। शांत स्वभाव के विजय कश्यप मूल रूप से सहारनपुर के नानौता के रहने वाले थे। मुजफ्फरनगर शहर की शांतिनगर कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।

See also  'स्कूली छात्राओं को जहर देने में दुश्मनों का हाथ', जानें क्या बोले ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...