दादरी। रूपवास गांव के पास छात्रा को जबरन कार खींचने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है। एक आरोपी अभी फरार है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी छात्रा गुरुवार को बाइक से अपने भाई के साथ जा रही थी। इसी दौरान बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद दोनों भाई-बहन बाइक को पैदल लेकर चलने लगे। जैसे ही वे रूपवास गांव के कट के पास पहुंचे तो कार सवार चार युवक छात्रा पर फब्तियां कसने लगे। चारों युवकों ने छात्रा को जबरन कार में खींच लिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर रुक गए और उन्होंने युवकों की कार के शीशे तोड़ दिए और छात्रा को छुड़ा लिया। इसी बीच चारों आरोपी किसी तरह कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नितिन निशांत समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक अभी फरार चल है। एसएचओ दादरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि चार युवकों ने छात्रा के साथ अभद्रता की थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक युवक अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।