नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। जिले में बृहस्पतिवार को एक स्वास्थ्यकर्मी समेत २८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही ३३ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में संक्रमण के अब कुल ५४४४ केस हो गए हैं। अब तक कुल ५०६० लोग डिस्चार्ज किए जा चुके है और ८५ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, २९९ लोगों का उपचार चल रहा है।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला मानसरोवर कालोनी निवासी तीन व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही डिबाई में एक स्वास्थ्यकर्मी समेत छह, बीबीनगर में तीन, सिकंदराबाद में तीन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा खुर्जा, ऊंचागांव, जहांगीराबाद, गुलावठी व लखावटी में दो-दो और दानपुर, स्याना व अनूपशहर क्षेत्र निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।