Home Breaking News एक्ट्रेस ने किया खुलासा, Jamai Raja 2.0 में परफेक्ट बिकिनी बॉडी के लिए निया शर्मा ने दो दिनों तक किया था ये काम
Breaking Newsसिनेमा

एक्ट्रेस ने किया खुलासा, Jamai Raja 2.0 में परफेक्ट बिकिनी बॉडी के लिए निया शर्मा ने दो दिनों तक किया था ये काम

Share
Share

नई दिल्ली। टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस निया शर्मा इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड पर्सनॉलिटी के लिए जाने जाती हैं। निया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं उनके फैंस भी उनकी इन तस्वीरो को देखकर दीवाने होते हैं। इन दिनों दिनों निया अपने वेब सीरीज ‘जमाई राजा 2.0’ के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार भी वह अपने सह कलाकार रवि दुबे के साथ नजर आने वाली हैं। इस शो में निया ब्लैक बिकिनी पहनने को लेकर वह काफी ट्रोल हुई थीं। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज बिकिनी में वायरल हुए थे। वहीं अब उन्होंने अपनी इस  स्टनिंग बिकिनी बॉडी पाने के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है। स्टनिंग बिकिनी बॉडी पाने के लिए निया ने दो दिन कुछ नहीं खाया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वह शो के लिए परफेक्ट शॉट देना चाहती थीं।

‘बॉलीवुड बबल’ से बातचीत के दौरान निया शर्मा ने बिकिनी शूट को लेकर बात की है। उन्होंने बातया, ‘बिकिनी शूट से दो दिन पहले उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया था। यही नहीं वह उन सीन्स के बारे में सोचकर पागल हो गई थी जो उन्हें करना था। वह पहले से ही जानती थीं कि ऐसे सीन्स होने वाले हैं। वहीं शो में खुद को अच्छा दिखाना चाहती थीं। इस शो में उन्हें बिकिनी पहननी थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की थी।’ इसके बाद ही निया ने अपने उस ब्लैक बिकिनी अवतार में फोटो खिंचवाए और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वो तस्वीरें वायरल हो गईं।

बता दें कि हाल ही में ‘जमाई राजा 2.0’ के लीड एक्टर रवि दुबे की पत्नी सरगुन मेहता का निया शर्मा के बेस्ट किसर वाले बयान पर रिएक्शन सामने आया। दरअसल, दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में निया शर्मा ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था। बता दें कि इस शो के लिए दोनों ने अंडरवॉटर किसिंग सीन को शूट किया था। निया की ये बात सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं वहीं अब इसपर रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन का रिएक्शन सामने आया है। रवि ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘जब हमने निया की बेस्ट किसर वाली बात सुनी तो मेरे होश उड़ गए थे। मैं और मेरी पत्नी सरगुन दोनों ही निया को काफी पसंद करते हैं। जब हमने निया का वीडियो देखा था तो मैं और सरगुन हंसने लगे थे। हमें पता है वो कैसी है। उसने जो कहा और वो हमेशा जो कहती है सर आंखों पर है। मैं उसकी इस बात को एक कॉम्पलिमेंट की तौर पर लूंगा। निया बस निया है, जो भी वो कहती है मैं अच्छे से ही लेता हूं। हमारे बीच कोई अनबन या नकारात्मकता नहीं है।’

See also  WPL Auction: शहडोल की किसमत का चमका सितारा, ऑक्शन में MI ने इतने रुपये में खरीदा
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...