Home प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण एचसीएल फॉउंडेशन ने एंटी लिटिरिंग अभियान के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

एचसीएल फॉउंडेशन ने एंटी लिटिरिंग अभियान के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Share
Share

नोएडा सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कम्पनी के फॉउंडेशन ने नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 28 मई को शुरू किये गए एंटी लिटरिंग अभियान चलाया जिसका आज एक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ लोगों को अपने साथ जोड़कर शहर को स्वच्छ रखना है। ताकि कचरा प्रबंधन की समस्या का समाधान हो सके।   


नुक्कड़ नाटक समेत तमाम गतिविधिया का कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल फॉउंडेशन ने प्राधिकरण के साथ मिलकर कर रही है। दरअसल आज इस कार्यक्रम नोएडा के नागरिकों को सांकेतिक कॉल, बबल वॉक के साथ शुरू किया गया और इसमें कॉर्पोरेट  कर्मचारी,स्वैच्छिक कर्मचारी, स्थानीय नागरिको कचरा के प्रति मौन तोड़कर इस अभियान का हिस्सा बने। इसके बाद ड्रम सर्किल परफॉमेंस एवं नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। जिसमें लोगो से कचरा फ़ैलाने, पेड़ काटने और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का आग्रह किया। और क्लीन नोएडा ग्रीन नोएडा की तर्ज पर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

See also  यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता गिरफ्तार, 126 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर दर्ज हुई थी एफआईआर
Share
Related Articles