Home Breaking News एडिशनल जज उत्तम आनंद मौत मामले में SC ने सीबीआई से मांगा जवाब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एडिशनल जज उत्तम आनंद मौत मामले में SC ने सीबीआई से मांगा जवाब

Share
Share

नई दिल्ली। झारखंड के धनबाद जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत के मामले में अब सीबीआइ (CBI) जांच कर रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआइ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सोमवार तक सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थागित कर दी है।

बता दें कि इस मामले की जांच पहले प्रदेश में ही हो रही थी। बुधवार को ही सीबीआइ के हाथों में यह केस गया है। सीबीआइ की 4 सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद सदर थाना पहुंची थी, जहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामले के अभी तक के डेवलमेंट के की जानकारी ली। साथ ही मामले से जुड़े जरूरी कागजातों को भी सीबीआइ ने अपने हाथों में ले लिया।

सीबीआई ने शुरू की जांच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआइ के हाथ में जैसे ही यह केस गया तो उनके द्वारा देर रात तक कई जगहों पर छानबीन में जुटा था। इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी गई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश कर चुके हैं

बता दें कि मामला काफी हाई-प्रोफाइल हो चुका है। दरअसल, उत्तम आनंद प्रमुख आपराधिक मामलों में सुनवाई कर रहे थे। सीबीआई के हाथों में यह केस जाने से पहेल धनबाद पुलिस इस केस में लगी हुई थी। वहीं आनंद के परिजनों समेत विधायक व कोर्ट आदि भी इस केस में सीबीआइ जांच की जरूरत बता चुके थे। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सीबीआइ जांच की सिफारिश थी।

See also  Afghanistan में हैरान कर देने वाली घटना, करीब 80 स्कूली छात्राओं को दिया गया जहर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...