दादरी न्यूज़ :भारतीय भाषा एवं संस्कृति केन्द्र, नई दिल्ली द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य निष्पादन के लिए एनटीपीसी दादरी को वर्ष 2017-18 के लिए ‘‘राजभाषा कार्यान्वयन उत्कृष्टता’’ पुरस्कार 14 जून, 2018 को प्रदान किया गया है।
यह पुरस्कार अपर सचिव, भारत सरकार एवं प्रोफेसर केरल विश्वविद्यालय श्रीमती तंक मनि अम्मा ने श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनटीपीसी दादरी को कोडईकैनाल में आयोजित 33वें त्रिदिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा प्रशिक्षण शिविर में प्रदान किया। इस अवसर पर राजभाषा के प्रयोग प्रसार को बढावा देने के लिए श्री आलोक अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, एनटीपीसी दादरी को ‘‘राजभाषा मनीषी’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।