ग्रेटर नोएडा दादरी न्यूज़ :
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) स्वर्ण जयंती वर्ष 2018-19 के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में 1से 7 जुलाई, 2018 के दौरान चलाये जा रहे ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी के समूह महाप्रबंधक (दादरी) श्री अपूर्ब कुमार दास ने सीआईएसएफ लाइन परिसर में पौधा लगाया। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री दिवाकर कौशिक, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री निर्विकार सहित एनटीपीसी के विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने भी पौधे लगाकर बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
इस वन महोत्सव कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने एनटीपीसी दादरी में जगह-जगह पे करीब 900 पोधे लगाएं |
एनटीपीसी दादरी में स्वच्छ पर्यावरण हेतु हरियाली विकसित करने के लिए विभिन्न स्थानों की साफ सफाई कर वहाँ पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम जारी है।