Home राष्ट्रीय एनटीपीसी दादरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
राष्ट्रीय

एनटीपीसी दादरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।

Share
Share

एनटीपीसी दादरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री अपूर्ब कुमार दास एवं वरिष्ठ कमांडेंट CISF श्री निर्विकार जी ने देश की आज़ादी के लिये स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।श्री दास ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान तथा उनके राष्ट्रप्रेम का भी उल्लेख किया।

समारोह में श्री दास एवं वरिष्ठ कमांडेंट सीएसएफ श्री निर्विकार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा स्कूली बच्चों और सी आई एस एफ जवानों की आकर्षक एवं भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अपनेे संबोधन में श्री दास ने एन टी पी सी द्वारा प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों सहित विद्युत क्षेत्र में एन टीपीसी दादरी के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की।श्री दास ने उपस्थित कर्मचारियों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिये बधाई देते हुए राष्ट्रहित की योजनाओं में अपना बहुमूल्य योगदान देने का अनुरोध किया।

समारोह में डी ए वी पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एन टी पी सी गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय,डी पी एस,डी ए वी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये पुरस्कार प्रदान किए गये।इस समारोह में सी आई एस एफ के जाबांज़ जवानों द्वारा रोमांचक ड्रिल प्रदर्शन किया गया। इस समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती प्रदीप्ता दास सहित विभागाध्यक्ष( मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, अन्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों, विद्युतनगरवासियों, बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती प्रदीप्ता दास ने सदस्याओं और नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ बाल वाटिका और बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बच्चों को उपहार दिये।

See also  तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर, अबतक 6 शव बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में...