हाई प्रोफाइल सोसाइटी में चल रहा था आवेद नशे का कारोबार
दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में अवैध गंजे का चल रहा था कारोबार। एंटी एक्सटॉरसशन सेल को मुखबीर की सुचना मिली की आज सोसाइटी के बहार लाखो का गांजा कार में रखा कर अलग अलग सप्लाई किया जायेगा ऐसी सुचना पर पुलिस ने जाल बिछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जब उसकी गाड़ी की तलासी ली तो पुलिस के भी होस उड़ गए कार में तकरीबन 1.5 डेढ़ा कुटल गांजा बरामद किया। जिसे की कीमत लाखो में बताई जा रही है साथ ही एक और तस्कर जिसका नाम गुलफाम बताया जा रहा है। यही आसपास के इलाको में फ्लैट के अंदर गंजे की पैकिंग कर के अलग अलग जगह सप्लाई कराता है। पुलिस इसकी भी तलाश में जुट गयी है लेकिन सवाल ये उठता है की थाना कसना इलाके में एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी के अंदर इतने बड़े बइ इस्तर से गंजे की तस्करी हो रही है तो कसना पुलिस पर भी कही न कही सवाल खड़े होना लाजमी है। इस पुरे तस्कर रककेट को एंटीएक्सट्रस्टीओं सेल ने खुलासा कर दिया है पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये गांजा तस्कर इसका नाम फरान है जो महज 12 हजार रुपया की तन्खा के लिए लाखो रुपया के गंजे की तस्करी कर रहा है इस तस्कर ने बताया की उसको मात्रा 12 हजार रुपया मिलते है जिस के एवज में उसको ग्रेटर नॉएडा और उसके अस्स पास के इलाको में गंजे की तस्करी करके जगह जगह पहुंचना पड़ता है हम आप को बता दे की यहाँ गंजे की तस्करी ग्रेटर नॉएडा के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी से चल रही थी जहा मुखबीर की सुचना के बाद एंटी एक्सटॉरशन के टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया वही एक गांजा तस्कर जिस का नाम गुलफाम मुके से फरार हो गया अब पुलिस फरार गुलफाम समेत उसके और साथियो की तलाश में जुट गयी है।