Home Breaking News एयरपोर्ट पर असिस्टेंट से घिरे इस सुपरस्टार पर अनजान शख्स ने किया हमला, हैरान करने वाला VIDEO VIRAL
Breaking Newsअपराधमनोरंजनसिनेमा

एयरपोर्ट पर असिस्टेंट से घिरे इस सुपरस्टार पर अनजान शख्स ने किया हमला, हैरान करने वाला VIDEO VIRAL

Share
Share

बीते दिन पूरा देश दिवाली पर्व का जश्न मनाते दिखाई दे रहा था। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक खुशी व हर्षाोल्लास के रंग में रंगे नजर आए। इस बीच साउथ फिल्म कलाकार विजय सेतुपति से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है।

जी हां, विजय सेतुपति…  तमिल इंडस्ट्री के ऐसे सितारे हैं जो सिर्फ चुनिंदा रोल करते हैं, और हर कैरेक्टर को बहुत ही सधे ढंग से निभाते हैं। दक्षिण भारतीय फैंस के बीच उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। मगर, हाल ही में उनके साथ हुई एक घटना ने हर किसी को परेशान कर दिया है। सामने आए वीडियो में देखा सकता है कि विजय सेतुपति बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने सहयोगियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं, वह एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तभी एक अनजान शख्स पीछे से दौड़ता हुआ उनकी ओर आता दिख रहा है, जो सिक्योरिटी ग्रुप पर कूद जाता है। वीडियो में यह शख्‍स विजय सेतुपति को लात मारता दिख रहा है। इस घटना से ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद अभिनेता भी काफी हैरान परेशान नजर आए। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह हमलावर शख्स नशे की हालत में था और एयरपोर्ट पर उपद्रव कर रहा था। इस घटना के फौरन बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मामूली बहस भी छिड़ गई। नैशनल अवॉर्ड विनर विजय सेतुपति इस घटना से आहत हैं।

हालांकि अभी तक इस महले की कोई पुष्‍ट वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाने के बाद उस शख्स ने माफी मांगी। वहीं विजय सेतुपति ने इस शख्‍स के ख‍िलाफ किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

See also  ईएमसीटी के सदस्यो ने वृक्षा रोपण कर प्रकृति माँ को दिया धन्यवाद, पर्यावरण की सेवा का लिया संकल्प।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...