Home Breaking News एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद-विधायक में तू-तू-मैं-मैं, इस वजह से हुआ बवाल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद-विधायक में तू-तू-मैं-मैं, इस वजह से हुआ बवाल

Share
Share

पीएम नरेंद्र मोदी का गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद और नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल के बीच गोरखपुर एयरपोर्ट पर ही झड़प हो गई। मौजूद भाजपा नेताओं के मुताबिक दोनों तरफ से असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल हुआ। इस घटना की भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच काफी चर्चा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पहले से नाम तय किए गए। इसी कड़ी में एयरपोर्ट पर सुबह राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद भी पहुंचे लेकिन अंदर जाते समय वे अपना परिचय पत्र ले जाना भूल गए। उनके प्रतिनिधि को जब इसकी जानकारी हुई तो प्रशासन के एक कर्मचारी से इसे सांसद तक पहुंचाने का अनुरोध किया। उसी दौरान नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल भी एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे थे। कर्मचारी ने उनसे जयप्रकाश निषाद का कार्ड लेकर जाने का अनुरोध किया। विधायक ने इससे इनकार कर दिया।

यह बात सांसद जयप्रकाश निषाद को पता चली तो उन्होंने विधायक से इस पर अपनी नाखुशी व्यक्त की। उनका आरोप है कि इतना सुनते ही नगर विधायक सांसद प्रतिनिधि के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद का भी संयम छूट गया और उन्होंने  भी विधायक का प्रतिवाद किया।

विवाद बढ़ने पर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने दोनों को शांत कराया। इस पूरे विवाद पर नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का पक्ष काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिल सका। जब भी उनका पक्ष आएगा, प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

See also  ऑनलाइन क्लास में BHU की प्रोफेसर ने दिखाया देश का बिना कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश वाला नक्शा, भड़के स्टूडेंट्स ने की कार्रवाई की मांग

बात सिर्फ उनके कार्ड को लेकर जाने की थी। नगर विधायक ने मेरे प्रतिनिधि के विरुद्ध असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। हमने उनसे कहा कि आप इतने अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं। यह सब ठीक नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...