Home Breaking News एयरफोर्स की 482 एकड़ जमीन को जिला प्रशासन ने कराया भूमाफियो से मुक्त
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराष्ट्रीय

एयरफोर्स की 482 एकड़ जमीन को जिला प्रशासन ने कराया भूमाफियो से मुक्त

Share
एयरफोर्स की 482 एकड़ जमीन को जिला प्रशासन ने कराया भूमाफियो से मुक्त
एयरफोर्स की 482 एकड़ जमीन को जिला प्रशासन ने कराया भूमाफियो से मुक्त
Share
 एयरफोर्स ने गुरुवार को जिला प्रशासन की मदद से अपनी 482 एकड़ भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन पर कई दशक से लोगो ने अवैध रुप से कब्जा कर फार्म हाउस बना रखे थे जिन्हे आज जिला प्राशसन और एयर फोर्स के बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया फहले चरण में 482 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया दुसरा चरण जल्दी ही शुरू किया जाएगा । गांव वालों के विरोध के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के साथ ही एयरफोर्स के जवानों को तैनात किया गया था।
 जमुना के डूब क्षेत्र मे अवैध रुप से कब्जा कर बनाए गए फार्म हाउस को रोंधते जिला प्राशसन और एयर फोर्स के बुलडोजरों और कब्जे को छोड़ कर ट्रक और टैक्टरों मे समान ले जाते लोग ऐसा नजारा था, नगला-नगली गांव का जहां से 482 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। । जिला प्राशसन के अधिकारिओ के अनुसार वर्ष-1950 में 482 एकड़ जमीन का नोटिफिकेशन किया गया था। उस पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा था। वे उस पर खेती के साथ ही नर्सरी और फार्म हाउस बना रखा था। इसके खाली कराने के लिए काफी वर्षों से प्रयास किया जा रहा था। इनमें से पहले चरण में 482 एकड़ जमीन को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स की जमीन पर कब्जा करने वालों को 8 नवंबर को पीपी एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया था। 24 नवंबर निर्धारित समय तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व छह जुलाई 2017 को रेवेन्यू बोर्ड ने कार्रवाई की मंजूरी दी थी।
 एयर फोर्स के अधिकारिओ के अनुसार  हरियाणा के फरीदाबाद और यूपी में 482 एकड़ जमीन एयरफोर्स की है। गुरुवार को नगला-नगली गांव स्थित 482 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। यह पहले चरण की कार्रवाई है। अभी जिस जमीन पर शेख मोहम्मद तारीक और हरिश्चंद का कब्जा है, उसे फिलहाल छोड़ दिया गया है। उन लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। शेष जमीनों को चिह्नित कर उस पर भी कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। गांव वालों के विरोध के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के साथ ही एयरफोर्स के जवानों को तैनात किया गया था।

WordPress Developer

See also  अब नोएडा में चौराहों पर बस ये बटन दबाइये, तुरंत आपके पास पहुंच जाएगी पुलिस और एम्बुलेंस, जानें क्‍या है ये नई तकनीक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...