Home स्वास्थ्य एलर्जी को इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक ,बचाव ही है का सही उपाय
स्वास्थ्य

एलर्जी को इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक ,बचाव ही है का सही उपाय

Share
Share

किसी बात पर शरीर द्वारा ओवर रिएक्ट करना एलर्जी कहलाता है। आमतौर पर यह किसी चीज़ को खाने या उसके संपर्क में आने से होती है। इस स्थिति में इम्यून सिस्टम कुछ खास चीजों को स्वीकार नहीं कर पाता और परिणाम प्रतिक्रिया के रूप में सामने आता है।

क्या हैं लक्षण

शरीर पर लाल चकत्ते दिखना, नाक और आंखों से पानी बहना, जी मिचलाना, उलटी होना, बुखार आना, सांसें तेज चलना आदि एलर्जी के प्रमुख लक्षण हैं।

कारण

1. कुछ लागों को किसी खास तरह की खुशबू से भी एलर्जी होती है। खुशबू की वजह से होने वाली एलर्जी में सिरदर्द, जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो सकती है।

2. धूल के कणों में माइक्रोब्स होते हैं, जो हमारे आसपास मौजूद रहते हैं। माइक्रोब्स ज्य़ादा ह्यूमिडिटी में पनपते हैं। इनसे होने वाली एलर्जी में आमतौर पर छींकने और आंख-नाक से पानी बहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आप भी करते हैं ज्यादा चीनी का सेवन, दिख सकते हैं इन बीमारियों के लक्षण

नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए ज़रूरी है कि हम प्रोटीन, विटामिन्स,...