राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना एसएचओ सिकंदर राय ने ज्वाइनिंग करते ही बदमाशों की नाक में कर दिया दम । बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अब भलस्वा थाना पुलिस हर क्राइम पर रख रही है नजर । अब नशीला पदार्थ बेचने वालों की नहीं खैर ACP ऋषिपाल व भलस्वा थाना SHO ने नशीला पदार्थ बेचने वालों को किया गिरफ्तार। जिनके पास से 19 किलो गांजा बरामद।
ए सी पी रिछपाल (ऑपरेशन आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट ) की देखरेख में एक टीम बनाई गई जिसमें नारकोटिक्स इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव, सब इंस्पेक्टर रमेश, हेड कांस्टेबल पवन, हेड कांस्टेबल नीरज व कांस्टेबल जितेंद्र और साथ में एस एच ओ भलस्वा डेरी सिकंदर रॉय, हेड कांस्टेबल अनिल व लेडी हेड कांस्टेबल संतोष की टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव को अपने एक मुखबिर से गुप्त सूचना मिली की एक आदमी गांजे की खेप लेकर भलस्वा डेरी इलाके में आने वाला है इस पर पुलिस टीम तैयार थी और एक आदमी मोमिन खान उम्र 21 वर्ष को 14 किलो गांजे के साथ व लक्ष्मीना को लगभग 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी लेकिन यह हाथ में नहीं आ पा रहे थे पुलिस ने इन्हें जाल बिछाकर d1 ब्लॉक भलस्वा डेरी से गिरफ्तार किया। उम्मीद है कि अब गाँजे की तस्करी पर लगाम लग सकेगी ।
जरूरत हे दिल्ली पुलिस अपना काम मुस्तेदी से करे ओर दिल्ली में बढ़ता क्राइम पर लगातार इसी तरह नजर बनाए रखें तो दिल्ली में बढ़ता क्राइम कहीं ना कहीं जरूर कम हो जाएगा।