Home Breaking News एसएसपी की बड़ी कार्यवाही — 11 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
Breaking News

एसएसपी की बड़ी कार्यवाही — 11 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

Share
Share
नोएडा — जिले के कप्तान डाक्टर अजय पाल शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गौतमबुद्ध नगर में 1 पुलिस कर्मी सस्पेंड और  10  पुलिस कर्मीयो को लाइन हाजिर किया है । जिसमे देखा जाए तो लाईन हाजिर में  ज्यादातर  यादव पुलिस कर्मी  है। निलंबित और लाईन हाजिर पुलिसकर्मियों में सभी ट्रैफिक विभाग में  तैनात थे। एसएसपी ने इन लोगो को कार्य में लापरवाही और अनुशाशन हीनता में दोषी पाते इनके खिलाफ कार्यवाही  किया है।
 
एसएसपी पीआरओ राजेश शर्मा ने बताया कि आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सिपाही  वीरेन्द्र सिंह को कर्तव्यपालन मे बरती गई लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण निलम्बित किया गया और अन्य दस पुलिस  कर्मियों को पुलिस  लाईन भेजा  गया है ।
लाइन हाजिर हुए पुलिस कर्मियों में एचसीपी दौलतराम यादव ,एचसीपी ओम सिंह ,एचसीपी योगेन्द्र सिंह ,एचसीपी तेजपाल राणा ,विरेन्द्र यादव, शिशुपाल यादव, अजयपाल यादव ,अमरजीत , नरेन्द्र सिंह ,रवेन्द्र सिह है।
See also  निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को बेड पर पटककर मार डाला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...