Home अपराध एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ब्लैक आई अभियान के तहत पुलिस के हाथ लगे 5 शातिर डकैत , लूट के 6 लाख रुपये , 5 तमंचें ,समेत एक चोरी की गाड़ी बरामद
अपराध

एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ब्लैक आई अभियान के तहत पुलिस के हाथ लगे 5 शातिर डकैत , लूट के 6 लाख रुपये , 5 तमंचें ,समेत एक चोरी की गाड़ी बरामद

Share
Share

सफर के दौरान जब आप किसी भी हाईवे से गुजर रहे होते हैं तो अमूमन आपने देखा होगा कि सड़कों के किनारे टैंट लगा कर कुछ लोग सभी बीमारियों का सस्ते में इलाज करने का दावा करते हुए नजर आएंगे । जब आप इन्हें गौर से देखेंगे तो इनका पूरा परिवार भी जिसमे महिलाएं व बच्चे भी शामिल होंगे आपको नजर आ जाएंगे । लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा में एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो सड़क के किनारे ऐसे ही रहकर आस पास के इलाके में रैकी कर लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । फिलहाल पुलिस ने गैंग के 5 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है । इनपर नोएडा , गाजियाबाद , मेरठ समेत हरिद्वार , उत्तराखंड में डकैती और लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।पुलिस को इनके पास से लूट के तकरीबन 6 लाख रुपये , 5 तमंचें समेत एक चोरी की गाड़ी बरामद हुई है ।

 यदि आप अपने आस पास के छेत्र में तम्बू लगा कर देशी इलाज करने का दावा करते नजर आएं तो सावधान हो जाइये हो सकता है इनके भेश में शातिर डकैत भी हो सकते हैं जो कि आपका यहाँ किसी वारदात को अंजाम देने का मौका तलाश रहे हों । तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त दिखने वाले ये लोग ऐसे ही शातिर डकैत हैं जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है । वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में अपराधियों के विरुध चलाये जा रहे हैं ऑपरेशन ब्लैक आई के तहत देर रात चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 27 से मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से लूट के 6 लाख रुपये , 5 तमंचें , समेत 1 चोरी की वैगन आर गाड़ी बरामद हुई है । इन पर गाजियाबाद , नोएडा , मेरठ समेत हरिद्वार उत्तराखंड में लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं । अधिकारियों का कहना है कि ये लोग बहेलिया जाति के हैं और मूल रूप से अमरोहा और बिजनौर के रहने वाले हैं । ये लोग अनपढ़ होते हैं और पूरे देश भर ऐसे ही घूम घूम कर वारदातों को अंजाम दिया करते हैं । ये ऐसे ही सड़कों के किनारे तम्बू लगा कर रहतें हैं । इनके गैंग में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं जो कि आस पास के इलाके में इनके लिए रेकी करते हैं । ये लोग कभी भी एक ही जगह 15-20 दिन से ज्यादा नहीं रहते हैं । किसी को इनपर शक न हो इसलिए ये देशी उपचार करने का प्रचार करते हैं ।

अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यवाही के बाद नोएडा के कई इलाकों में जो ऐसे तम्बू लगा कर रहा करते थे वो शहर छोड़ कर जा चुके हैं । लेकिन बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि अभी तक नोएडा पुलिस कहाँ सोई हुई थी । सड़क के किनारे रहने वाले ऐसे लोगों की कभी भी जांच पड़ताल क्यों नहीं की गई …? इलाके की पुलिस ने कभी इनका सत्यापन कराने की जहमत क्यों नहीं उठाई ..?

See also  पूर्व सांसद रिजवान जहीर को ललितपुर और दामाद को आगरा जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...