Home Breaking News ऐतिहासिक होगी महापंचायत- दिलनवाज़
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ऐतिहासिक होगी महापंचायत- दिलनवाज़

Share
Share

रिंकू लोधी की खबर

औरंगाबाद। स्याना के पूर्व विधायक और वरिष्ठ रालोद नेता दिलनवाज़ खान ने कहा कि बुलंदशहर में 17 अक्टूबर को आयोजित महापंचायत ऐतिहासिक होगी।जिसमें प्रदेश की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया जाएगा।

महापंचायत में भीड़ जुटाने के लिये बुधवार को दिलनवाज़ खान ने मडोना जाफराबाद,चितसोना अल्लीपुर,खाद मोहननगर,बरहना,जड़ौल,परवाना,मुल्लानी,रूखी भगवानपुर,सलाबाद घुमेड़ा, गजरौलाआदि गांवों का दौरा किया।नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है।गन्ने के भुगतान का 14 दिन के भीतर पेमेंट करने का दम भरने वाली सरकार विफल है।किसानों का अभी तक भुगतान नही हुआ है।धान का लागत मूल्य भी किसानों को नही मिल पा रहा है।आखिर ऐसे में किसानों की दो गुनी आय कैसे होगी।उन्होंने 17 को बुलंदशहर में आयोजित रालोद के महासचिव जयंत चौधरी की महापंचायत में किसानों से भारी संख्या में पहुँचने की अपील की। इस मौके पर इरफान अली प्रधान,अजीत सिंह,राजपाल प्रधान आदि मौजूद रहे।

See also  पत्नी-बहन समेत 4 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, आरोपी को ड्रोन से तलाश कर रही पुलिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...