बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा ताइवान व हांगकांग को लेकर नहीं है। दक्षिण चीन सागर या प्रशांत सागर में चीन की सक्रियता को लेकर भी नहीं है, बल्कि चीनी राष्ट्रपति अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में है। उनकी सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया में चल रही है। मीडिया रिपोर्ट में भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि शी चिनफिंग ने 600 दिनों में विदेश का कोई दौरा नहीं किए हैं। इसलिए अटकलों का बाजार गर्म है। विशेषज्ञ तो इसके कुछ और ही कारण मानते हैं।
600 दिनों में कोई विदेशी दौरा नहीं किए शी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय परिदृष्य में सक्रिय रहने वाले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग पिछले 600 दिनों से एक भी विदेश का दौरा नहीं किए हैं। चिनफिंग इसके पूर्व 18 जनवरी, 2020 को मयांमार के दौरे पर गए थे। इसके बाद से वह किसी भी देश के दौरे पर नहीं गए। यह कहा जा रहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं होने के कारण वह विदेश यात्रा पर नहीं जा रहे हैं।
कम्युनिस्ट शासन में कोई फर्क नहीं पड़ता
- प्रो. हर्ष वी पंत का कहना है कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है। वहां कोई चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार नहीं है। कम्युनिस्ट शासन में राष्ट्रपति जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होता है। प्रो. पंत ने कहा कि कम्युनिस्ट शासन में कोई विपक्ष नहीं होता है, जो सरकार से यह सवाल-जवाब करे।
- उन्होंने कहा कि इसके उलट लोकतांत्रिक व्यवस्था में राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष सीधे जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं। इस व्यवस्था में विपक्ष सरकार से सीधे प्रश्न करती है। देश की विधायिका के प्रति सरकार जवाबदेह होती है। उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग 600 दिनों में कोई दौरा नहीं किए हैं, लेकिन चीन में उनसे कोई यह सवाल नहीं कर सकता है।
- प्रो. पंत ने कहा कि सैन्य शासन में भी इसी तरह की व्यवस्था है। वहां भी कोई विपक्ष नहीं होता है। शासक किसी भी तरह से जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होता है। इसके उलट लोकतांत्रिक व्यवस्था में कार्यपालिका और व्यवस्थापिका सीधे जनता के प्रति जवाबदेह होती है।
- उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी गायब हो गए थे। उस वक्त भी अटकलों का बाजार गर्म था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि किम की सेहत ठीक नहीं है। उस वक्त किम की बहन की सक्रियता के कारण कुछ गलतफहमी भी पैदा हुई थी। हालांकि, बाद में बेहद नाटकीय अंदाज में उत्तर कोरियाई नेता किम प्रगट हुए थे।
- उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट कुछ भी हो सकती है। सही भी हो सकती है। लेकिन यह व्यवस्था से भी जुड़ा हुआ सवाल भी है। कम्युनिस्ट व्यवस्था के कारण भी ऐसी स्थिति असहज नहीं मानी जा सकती है।
क्या है मीडिया रिपोर्ट
व्यक्तिगत मुलाकात बंद : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हालिया परिदृश्य यही संकेत देते हैं कि शी चिनफिंग किसी विदेशी नेता से नहीं मिल रहे हैं।
टेलीफोन वार्ता पर जोर: चीन में 600 दिनों से किसी विदेश नेता का दौरा नहीं हुआ है। खासकर ऐसा विदेशी नेता जिसका चिनफिंग से मिलने का कार्यक्रम हो। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से चीन के राष्ट्रपति फोन पर ही अधिक वार्ता कर रहे हैं। इस अवधि में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत 60 राष्ट्राध्यक्षों से टेलीफोन पर वार्ता कर चुके हैं
बैठकों में वर्चुअल भागीदारी: इस वर्ष चीनी राष्ट्रपति ने दर्जनों अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लिया है। हालांकि, इस दौरान उनकी सभी बैठकें वर्चुअल ही हुई हैं। इतना ही नहीं 9 सितंबर को ब्रिक्स देशों की बैठक में भी उन्होंने वर्चुअल ही भाग लिया।
बैठकें अकारण स्थगित: राष्ट्रपति चिनफिंग चीन में अमेरिकी विदेश मंत्री सिंगापुर के प्रधानमंत्री और डेनिश के पीएम के साथ बैठकों को बिना कारण बताए स्थगित कर चुके हैं।
पैर लड़खड़ाने के संकेत: मार्च, 2019 में चिनफिंग के इटली मोनाको और फ्रांस दौरे में गार्ड आफ आनर के दौरान चीनी राष्ट्रपति लड़खड़ाते हुए नजर आए थे। उस दौरान वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वार्ता के दौरान बैठते समय कुर्सी के हत्थे का सहारा लेते दिखे थे।
- # china latest news
- # Chinese President
- # Chinese President Jinping
- # Foreign travel of Chinese President
- # HPJagranSpecial
- # Is the President of China sick
- # Jagran Plus
- # Jinping health
- # Jinping stop foreign travel
- # Who is the President of China
- # Xi Jinping imprisoned inside the house
- # कौन है चीन का राष्ट्रपति
- # क्या चीन के राष्ट्रपति बीमार हैं
- # घर के अंदर कैद हुए जिनपिंग
- # चीन की ताजा खबर
- # चीनी राष्ट्रपति की विदेश यात्रा बंद
- # शी चिनफिंग
- china
- International News
- news
- World