सुशील त्यागी
नोएडा सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगे पुलिस ने अंतर राज्य लग्जरी कार चुराने वाले तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और बहुत चर्चित केतु बैंक का पर्दाफाश किया है पुलिस ने इनके कब्जे से 17 लग्जरी कार बरामद की है यह गैंग ऑन डिमांड पर लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था उसके बाद उसका नंबर प्लेट के साथ-साथ इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर कार को बेच दिया करता था।
तस्वीरों में पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर है जो ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवा कर बेचा करते थे, नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने आज इस गिरोह को गिरफ्तार किया है, गिरोह का सरगना अमित पहले भी कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुका है, अमित सेक्टर 20 थाने से भी वाहन चोरी में जेल गया था, जेल से आने के बाद अमित ने फिर से अपने साथियो संदीप और अजमेर सिंह के साथ मिलकर चोरी के वाहनों का कारोबार शुरू कर दिया, गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सिंह के संबंध इंश्योरेंस कंपनियों में होते थे वहां कंपनियों के सर्वेयर के साथ मिलकर संदीप सिंह TOTAL LOSS की गाड़ियों की डिटेल इकट्ठा करता था उसके बाद ऑन डिमांड उसी मॉडल की गाड़ी चोरी करवाने के लिए चोरों से कांटेक्ट करते थे गाड़ी चोरी होने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त अजमेर सिंह जिसका भिवानी हरियाणा में बड़ा गैराज है उसके मदद से बीमा कंपनी से टोटल लॉस के गाड़ियों खरीद स्क्रैप से कटवा कर कबाड़ी को बेच दिया करते थे और उसके बाद उस गाड़ी का इंजन नंबर रजिस्टर्ड नंबर और चेसिस नंबर को चोरी की गाड़ी पर पेस्ट कर दिया करते थे उसके बाद नंबर एक गाड़ी बनाकर मार्केट में बेच दिया करते थे।
ये लोग दिल्ली एनसीआर के चोरो से संपर्क में रहकर गाड़ियों को चोरी करवाते थे उसके बाद उसका टेम्पर्ड कराकर नागालैंड के दीमापुर निवासी केतु, डेविड और हापा को उचे दामो पर बेच दिया करते थे, पुलिस के पूछताछ में ये बाते सामने आई है नागालैंड के इन अभियुक्तों के द्वारा इन गाड़ियों को म्यांमार, भूटान में बेचते है, इसके साथ ही एनसीआर के अन्य जो गाड़िया चोरी होती है उन्हें नार्थ ईस्ट में इन्ही लोगो द्वारा खरीदा जाता है, पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ये बाते भी सामने आई है अभियुक्त केतू का भाई अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, बात करे गिरफ्तार अभियुक्तों की तो अभियुक्त अमित एथलीट है और और गोला फेंक का खिलाड़ी है, दूसरा अभियुक्त संदीप भी गोला फेंक का खिलाड़ी है और तीसरा अभियुक्त अजमेर रेसलिंग का प्लेयर है, पुलिस को इनके पास से एक डायरी भी मिली है जिसमे काफी गाड़ियों का विवरण है जिनका नम्बर टेम्पर्ड कर के दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा, गाज़ियाबाद और मेरठ में चलाया जा रहा है, पुलिस को इनके पास से 17 लग्जरी गाड़िया बरामद हुई है जिसमे 01, रेंजरोवर कार, 01 फॉर्चुनर,01 KUV 100, 3 क्रेटा ,02 वार्ना, 01 स्कोर्पियो, 01 ओपटरा सेवरोलेट, 01 महिंद्रा जीप, 01 वेगनआर, 01 आई 20, 02 स्विफ्ट, 01 इटोस और 01 सेवरोलेट बीट कार बरामद हुई है, इसके साथ इनके पास से 04 मोबाइल, 15 गाड़ियों की चाभी , 04 आरसी अन्य गाड़ियों के लॉक तोड़ने के उपकरण बरामद हुई है।