अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट
ग़ाज़ियाबाद : ऑनडिमांड कपड़े गहने और जूतों से लेकर खाने की आइटम भी आपने सुनी होगी आप ऑनलाइन परचेज भी कर सकते हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करता था जी हां वह भी अवैध हथियारों की गाजियाबाद ने गिरोह के दो सदस्यों के साथ साथ भारी मात्रा में अवैध असला भी बरामद किए हैं देखें गाजियाबाद की ऑन डिमांड तस्करों की गिरफ्तारी
पुलिस गिरफ्त में खड़े यह दो शातिर तस्कर है आरिफ और आमिर दोनों ही एक गिरोह के सदस्य हैं जिन का सरगना मुजफ्फरनगर का रहने वाला है बताया जा रहा है कि दोनों ही ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते थे जहां आपको जो हथियार चाहिए उसी हथियार कि आप इन से मांग कर सकते हैं और उसी मांग को यह पूरा करते हुए आपको असले की सप्लाई करते हैं फिर चाहे वह असला तमंचा हो पिस्टल हो या रिवाल्वर हो सभी की सप्लाई आप तक पहुंचा देंगे गाजियाबाद पुलिस ने आज इन दोनों शातिर तस्करों को थाना टोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और इनके पास से करीब एक दर्जन हथियार भी बरामद की है इन हथियारों में दो पिस्टल साथ तमंचे व ऑटोमेटिक हथियार भी मौजूद है यानी कि जो हथियार कि आप भी मान करेंगे उसी को यह तैयार करके आप तक पहुंचा देंगे
गाजियाबाद एसपी देहात नीरज जादौन और उनकी टीम ने बेहद ही सराहनीय काम किया है जिनके काम से अवैध हथियारों के दो तस्कर गिरफ्तार हो गए हैं और उनके सरगना की तलाश की जा रही है । साथ ही पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि उन्होंने अब तक किन-किन लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की थी बहरहाल पुलिस ने पूरी टीम को इस सराहनीय काम के लिए इनाम की घोषणा भी कर दी है