Home Breaking News ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश….
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेश

ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश….

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट

ग़ाज़ियाबाद : ऑनडिमांड कपड़े गहने और जूतों से लेकर खाने की आइटम भी आपने सुनी होगी आप ऑनलाइन परचेज भी कर सकते हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करता था जी हां वह भी अवैध हथियारों की गाजियाबाद ने गिरोह के दो सदस्यों के साथ साथ भारी मात्रा में अवैध असला भी बरामद किए हैं देखें गाजियाबाद की ऑन डिमांड तस्करों की गिरफ्तारी
पुलिस गिरफ्त में खड़े यह दो शातिर तस्कर है आरिफ और आमिर दोनों ही एक गिरोह के सदस्य हैं जिन का सरगना मुजफ्फरनगर का रहने वाला है बताया जा रहा है कि दोनों ही ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते थे जहां आपको जो हथियार चाहिए उसी हथियार कि आप इन से मांग कर सकते हैं और उसी मांग को यह पूरा करते हुए आपको असले की सप्लाई करते हैं फिर चाहे वह असला तमंचा हो पिस्टल हो या रिवाल्वर हो सभी की सप्लाई आप तक पहुंचा देंगे गाजियाबाद पुलिस ने आज इन दोनों शातिर तस्करों को थाना टोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और इनके पास से करीब एक दर्जन हथियार भी बरामद की है इन हथियारों में दो पिस्टल साथ तमंचे व ऑटोमेटिक हथियार भी मौजूद है यानी कि जो हथियार कि आप भी मान करेंगे उसी को यह तैयार करके आप तक पहुंचा देंगे

गाजियाबाद एसपी देहात नीरज जादौन और उनकी टीम ने बेहद ही सराहनीय काम किया है जिनके काम से अवैध हथियारों के दो तस्कर गिरफ्तार हो गए हैं और उनके सरगना की तलाश की जा रही है । साथ ही पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि उन्होंने अब तक किन-किन लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की थी बहरहाल पुलिस ने पूरी टीम को इस सराहनीय काम के लिए इनाम की घोषणा भी कर दी है

See also  एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में लोगों को मिली राहत, शुरू हुआ ड्राइव वे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...