Home Breaking News ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, टिम पेन की कप्तानी जारी तो ख्वाजा की वापसी
Breaking Newsखेल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, टिम पेन की कप्तानी जारी तो ख्वाजा की वापसी

Share
Share

नई दिल्ली। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज काफी समय से चली आ रही है और अब फिर से दोनों देश इस सीरीज का हिस्सा होंगे। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उस्मान ख्वाजा की आस्ट्रेलिया की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच टीम के लिए अगस्त 2019 में खेला था और वो पिछली एशेज सीरीज का मुकाबला था। पिछली एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

वहीं, टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मिचेल मार्श को टीम में जगह नहीं दी गई है। पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में 8 दिसबंर से शुरू हो रहा है। दूसरा मैच 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा और ये मैच डे-नाइट मैच होगा, जो पिंक बाल से खेला जाएगा। हालांकि, उस्मान ख्वाजा को ओपनर के तौर पर नहीं, बल्कि मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया है। माना जा रहा है कि कम से कम पहले दो टेस्ट मैचों में डेविड वार्नर के साथ मार्कस हैरिस ओपनिंग करते नजर आएंगे।

लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन और तेज गेंदबाज माइकल नेसर के साथ तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को भी चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को इस 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि बल्लेबाज विल पुकोवस्की भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह कनकशन का शिकार हो गए थे। नेशनल सलेक्शन पैनल के चेयरमैन जार्ज बैली ने कहा, “टेस्ट मैचों के बीच एक विस्तारित ब्रेक के बाद हम क्रिकेट की अविश्वसनीय रूप से रोमांचक समर सीजन में एक मजबूत टीम मानसिकता का निर्माण करना चाहते हैं। एशेज सीरीज की कई चुनौतियों के लिए हम तैयार हैं यह सुनिश्चित करने के लिए यह समूह अच्छी तरह से संतुलित है। इसमें अनुभवी, सिद्ध कलाकारों और उभरती, विकासशील प्रतिभाओं का मिश्रण है।”

आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

See also  फैक्ट्री में रातभर करता काम, पेट भरने के लिए खाता था बिस्कुट, एक साल बाद खाया दिन का खाना, मुंबई के इस खिलाड़ी की दास्तां रुला देगी!

टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नैथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...