नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। औरंगाबाद पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए चार चोरो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।जबकि दो चोर नाबालिग है।
बता दे कि औरंगाबाद में 4 दिन पूर्व एक ही रात में चोरी की 10 वारदातें हुई थी।जिसमे तीन मोबाइल चोरो को पकड़कर उनसे मोबाइल बरामद हो गए थे। पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि औरंगाबाद- पवसरा मार्ग स्थित ईदगाह के पास चोर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया और सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आये। पुलिस ने बताया कि जुबैर उर्फ हेंदफ़्री पुत्र आशु उर्फ आश मोहम्मद व हसीन पुत्र रफीक निवासी औरंगाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल,दो बाइक व दो छुरी बरामद की है। पुलिस ने छेपीवाड़ा चोरी का खुलासा किया है। जबकि पीड़ितों को अभी कई चोरियों के खुलासे का इंतजार है।