नीरज शर्मा की खबर
पालिका द्वारा नगर में जाम से मुक्ति दिलाने को लगाए जा रहे डिवाइडर
बुलंदशहर। नगर को जाम से मुक्त दिलाने के लिए पालिका द्वारा मार्गों पर डिवाइडर लगाए जा रहे है। वहीं, डिवाइडर के बीच कट न दिए जाने से लोगों की परेशानियां बढऩे लगी है। पालिका रोड पर इंटर कॉलेज के आगे कट न दिए जाने से छात्रों को २५० मीटर घूमकर आना पड़ेगा। स्कूल प्रबंधक और व्यापारियों ने पालिका और प्रशासन को पत्र भेजकर कट की मांग की है।
नगर के कालाआम चौराहे से डिप्टीगंज मार्ग पर डिवाइडर के बीच कई कट दिए गए है। लेकिन कालाआम चौराहे से जिला अस्पताल मार्ग पर डिवाइडर लगने का काम शुरू हो गया है। इस बीच दो इंटर कॉलेज के आगे डिवाइडर रखवा दिए गए हैं। संबंधित कॉलेज के आगे कट न होने से लोगों को परेशानियां होने लगी है। शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि स्कूल के आगे कट होना चाहिए, जिससे स्कूल स्टाफ और छात्र आसानी से आ सके। डिवाइडर के बीच कट न होने से छात्रों के डिवाइडर को कूदकर भी आने की संभावना है, जिससे हादसे हो सकते है। वहीं, चुनाव के समय स्कूल में बड़े वाहनों का भी आवागमन होता है। डिवाइडर लगने से परेशानियां कम होने की जगह बढ़ेगी। इसके लिए पालिका को पत्र भेजकर डिवाइडर के बीच स्कूल के आगे कट देने की मांग की गई है। पालिका ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने बताया कि कालाआम से अंसारी रोड मार्ग पर कई कट की जरुरत पड़ सकती है। अभी डिवाइडर रखे जा रहे है। फिक्स होने के दौरान संबंधित स्थान पर मांग के अनुसार कट देने का प्रयास किया जाएगा।